इंदौर 1 मई 2023 – समर सीजन एवं वैवाहिक सीजन के लिए सिल्क साड़ियों की विशाल श्रृंखला लेकर एक बार फिर सिल्क एण्ड कॉटन फैब शहर में है। बास्केटबॉल काम्प्लेक्स, रेसकोर्स रोड, इंदौर में यह सेल शनिवार से शुरू हो गई है। 10 दिन के लिए आयोजित यह एग्जीबीशन 29 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई तक जारी रहेगी। देश के कुशल बुनकर अपनी हेण्डलूम की कला की विरासत को नये डिजाईनों के साथ यहाँ प्रदर्शित कर रहे हैं। कॉटन एवं रियल सिल्क की खुबसूरत साड़ियाँ समर वेडिंग सीजन में कॉफी पसंद की जाती हैं। शहर के साड़ी लवर्स के लिए सिल्क एण्ड कॉटन फैब खरीददारी का एक शानदार अवसर हैं, जंहा आप विभिन्न राज्यों के बुनकरों से सीधे हेण्डलूम साड़ियां, सूट, कुर्तियां एवं ड्रेस मटेरियल खरीद सकते हैं।
29 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे से रात 9:30 बजे तक आयोजित की जा रही सिल्क एण्ड कॉटन फैब में देश के विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की कॉटन एवं सिल्क की मनमोहक साड़ियाँ एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। तरह-तरह के डिजायन्स, पैर्टन्स, कलर कॉम्बिनेशन में इन साड़ियों का व्यापक खजाना यहाँ उपलब्ध है। भारतीय संस्कृति संस्थान की ओर से आयोजित इस सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा समर कलेक्शन प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आये फैब डस्ट कुर्ती निर्माता राकेश कुमार ने बताया इस स्पेशल कलेक्शन में फैब डस्ट के ब्लाक प्रिंट, मलमल प्रिंट के सूट, कुर्ती एवं ड्रेस मटेरियल, गर्मियों के लिए फैब डस्ट की कुर्तियां, 3 पीस सूट, नायरा कट सूट, 1 पीस ड्रेसेस का विशाल कलेक्शन डिस्प्ले कर रहे हैं। मसलीन, मल-मल कॉटन, मोडाल कॉटन एवं रेयान का कलेक्शन भी डिस्प्ले कर रहे हैं। साथ ही इनके पास मिरर वर्क में फ्रॉक स्टायल पार्टी वेयर सूट भी उपलब्ध हैं।
प्रदर्शनी में जयपुरी ब्लॉक प्रिंट, जयपुरी बेडशीट, एसी शीट, जयपुरी कुर्ती, चिकन एम्ब्रायडरी फैब्रिक, बनारसी सिल्क साड़ियाँ, तमिलनाडु से कोयम्बटोर कॉटन, काँजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जार्जेट साड़ी, कोलकाता की बालुचरी, आन्ध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रैस मटेरियल उपाडा, गड़वाल, धर्मावरम, प्योर सिल्क साड़ी, बिहार से टसर, भागलपुर सिल्क ड्रैस, मटेरियल, पश्चिम बंगाल से कांथा वर्क साड़ियाँ, राजस्थानी ब्लॉक हैण्डप्रिंट, जयपुरी कुर्ती, ब्लॉक प्रिंट,