थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस ) झाबुआ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरक के रूप में कार्य करने का आव्हान किया झाबुआ, 22 जून 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वैक्सीनेशन महा अभियान के लिये वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आव्हान किया कि आपके क्षेत्र में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिये आप प्रेरक के रूप में कार्य करे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये आपको अपने क्षेत्र में लोगों की जान बचाने एवं सुरक्षित करने के लिये अभियान के रूप में कार्य करे। यह एक पुण्य का कार्य है। ऐसा अवसर आया है। जब हमें स्वयं को सुरक्षित करना है। वहीं दूसरों को सुरक्षित करने के लिये भी हमें आगे आना है। वैक्सीनेशन ही सुरक्षा चक्र है। आपके क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिये वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध है। यदि कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए। जिला प्रशासन आपके साथ है।
आज वीसी को सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं डीपीसी श्री एल.एन.प्रजापत द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।