उत्साह से निकली हिन्दू स्वाभिमान यात्रा, हजारों युवा हुए सम्मिलित
इंदौर.
मुसाखेड़ी चौराहे पर रविवार शाम को एक सुर में मेरी एक ही जाति मैं हिन्दू हूं का घोष सुनाई दिया। अवसर था हिन्दू स्वाभिमान मंच की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का। यात्रा में सैंकड़ों युवा जोश के साथा सम्मिलित हुए और उन्होंने जातिगत विषमताओं को मिटाने का संकल्प लिया। यात्रा में छह अलग-अलग रंघों ध्वजों के साथ हिंदू समाज की अनेकता में एकता का प्रदर्शन भी दिखाई दिया।
यात्रा के संरक्षक डॉ निशांत खरे ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी अंचलों से लेकर के शहरों तक जातिगत विषमता कहीं ना कहीं हमें दिखाई दे ही रही है। यह कभी अधिक होती है तो कभी कम होती है लेकिन इसके कारण पूरे हिंदू समाज का ताना-बाना ही बिगड़ जाता है। यह यात्रा इस विषमता को समानता में बदलने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
यात्रा के संयोजक सचिन बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हमने यात्रा के लिए 30 से अधिक बैठक की है। उन्होंने कहा ये कल का भविष्य है यही कल का समाज है जो इस प्रकार की यात्राओं द्वारा जातिभेद से मुक्त होगा। यात्रा के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुम चंद सावला थे। उन्होने कहा कि हिंदू स्वाभिमान मंच के द्वारा चलाया जाने वाला यह अभियान बहुत अंगूठा और परिणामकारी है। इसके लिए तो वास्तव में हिंदू स्वाभिमान मंच के माध्यम से युवाओं की टोली वार्ड और ग्राम तहसील स्तर पर स्थापित करनी चाहिए जो कि यह सुनिश्चित करें कि एक भी गांव में जातिभेद की खबरें ना आए। जो आपसी समन्वय स्थापित कर हिंदू समाज को एकता एकता के सूत्र में पिरोए रखे। यात्रा के प्रारंभ में रामगोपालदास जी महाराज पंचकुइया धाम ने श्रीफल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ कराया। यात्रा चिमनबाग मैदान से प्रारंभ हुई और इसका समापन मुसाखेड़ी चौराहे पर हुआ। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री दिलीप जी जैन, लखन जी गुप्ता, प्रमोद चौहान, सतीश परमार मुकेश यादव ,निलेश बिल्लरवान, कमलेश वैष्णव, संजय सकलेचा भी उपस्थित रहे। आभार सतीश शर्मा ने माना ।