
मुंबई, । एक ओर जहां राहुल गांधी लगातार उद्योगपति गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के संबंधों को लेकर सवाल कर रहे हैं तो वहीं ओर कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने गौतम अडानी का बचाव करते हुए देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकॉनॉमी में उनके योगदान का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट की नीयत और विश्वसनीयता पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसके बाद गुरुवार को गौतम अडानी ने मुंबई में शरद पवार से उनके सिल्वर ओक बंगले में जाकर मुलाकात की. दोनों की बंद कमरे में दो घंटे तक बात हुई. अब अडानी और पवार की मुलाकात की चर्चा मुंबई से लेकर दिल्ली तक हो रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात के दौरान एनसीपी का एक भी नेता वहां मौजूद नहीं था. इस खास मुलाकात में शरद पवार और गौतम अडानी ही शामिल थे. ऐसे में दोनों के बीच क्या बातें हुईं, किसी को उसकी खबर नहीं है. लेकिन दोनों के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारों की एक बड़ी खबर बन गई है. सूत्रों के मुताबिक गौतम अडानी गुरुवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर शरद पवार से मिलने उनके मुंबई स्थित सिल्वर ओक निवास पर पहुंचे. गौतम अडानी और शरद पवार के बीच किस मुद्दे पर बात हुई, इस पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह से राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने अडानी पर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, उस संदर्भ में अडानी पवार से कुछ मशवरा करने आए होंगे. कहा तो ये भी जा रहा है कि शरद पवार अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस को अलग-थलग करने की कोशिश में हैं. बहरहाल इसमें कितनी सच्चाई है और अडानी-पवार के बीच की यह मुलाकात क्या गुल खिलाती है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.