16 अप्रैल को लेगा अपना ऐतिहासिक भव्य स्वरूप
इंदौर(माधव एक्सप्रेस)
भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी के मार्गदर्शन में एक बड़ा व्यापारी महासम्मेलन हो रहा है भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री धीरज खंडेलवाल जी ने कहा कि हम व्यापारी और सरकार के मध्य एक सेतु का काम कर रहे हैं श्री खंडेलवाल ने यह भी कहा कि सभी पदाधिकारी जोर शोर से इस व्यापारी महासम्मेलन के आयोजन का प्रचार प्रसार कर रहे हैं पदाधिकारियों के साथ सभी इंदौर शहर के व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी दे रहे हैं शहर के व्यापारियों को आमंत्रण पत्र एक जाजम पर दिखेंगे शहर के प्रबुद्ध व्यापारी गण
शहर में होने वाले बृहद व्यापारी सम्मेलन 16 अप्रैल शाम को 7:30 बजे दस्तूर गार्डन 25000 व्यापारियों का एक बड़ा व्यापारी सम्मेलन होने जा रहा है इसके लिए व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठानों पर सतत निमंत्रण पत्र पहुंच रहे
12500 पत्र 4 दिन पूर्व हुई व्यापारी सम्मेलन की घोषणा के बाद अभी तक व्यापारियों को प्राप्त हो चुके हैं प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री गोपाल शाह और नगर मीडिया प्रभारी संतोष वाधवानी ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से
अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों को बांट दिए गए हैं जिससे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को 8 भागों में अलग-अलग क्षेत्र बांट दिए हैं
जैसे मालवा मिल पाटनीपुरा भागीरथपुरा पलासिया गीता भवन चौराहा छावनी सपना संगीता रोड शहर का मध्य क्षेत्र राजवाड़ा सराफा बाजार बर्तन बाजार कृष्णा पूरा गोराकुंड चौराहा खजूरी बाजार नलिया बाखल बड़ा गणपति एरोड्रम रोड कालानी नगर 60 स्वीट रोड बाढ़ गंगा जैसे बड़े बाजारों में
शहर के समृद्ध व्यापारी एसोसिएश के पदाधिकारियों जैसे सराफा एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बसंत जी सोनी शिशु अग्रवाल श्री जगदीश फतेहचंदानी श्री धीरज हासीजा नीतिन सहजवानी श्री कपड़ा बाजार से जुड़े श्री हेमा भैया श्री अतुल नीमा श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा के साथ निमंत्रण पत्र छोटे-बड़े सभी व्यापारियों तक पहुंचा रहे हैं
25000 व्यापारियों का एक डांटा भी तैयार किया जा रहा है और इस पुनीत कार्य को व्यापारी प्रकोष्ठ के व्यापारी पदाधिकारी गढ़ श्री नवीन जैन मनीष चौधरी श्री सुनील गुप्ता श्री दीपक खंडेलवाल श्री निलेश अग्रवाल प्रमोद गुप्ता श्री जगदीश गुप्ता बखूबी से निभा रहे हैं प्रत्येक दुकानदार का विजिटिंग कार्ड लिया जा रहा है और इस सम्मेलन के साक्षी बनेना का आग्रह किया जा रहा है