गुना।
छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज गुना की जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। अध्यक्ष राकेश जाधव की अगुवाई तथा वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बजरंगगढ़ किले में आयोजित बैठक में रविवार को पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।
नई कार्यकारिणी में संरक्षक सूर्यकांत जगताप, भानुराव निकम, कृष्णराव कापसे, आशीष शिन्दे, सुरेश जाधव, गोविन्दराव मोरे तथा शंकरराव मोरे को बनाया गया है। इसी तरह दिलीप देशमुख उपाध्यक्ष, सुरेश शिंदे सह उपाध्यक्ष, कप्तानराव देशमुख सचिव, सचिन लाड़ सह सचिव, कुणालराव ढोरे कोषाध्यक्ष तथा विशालराव ढोरे को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन मंत्री का जिम्मा विशालराव कोहिटे और आकाश जगताप को सौंपा गया है। व्यवस्था मंत्री वैभव कोहिटे तथा रियांश कदम रहेंगे। मीडिया प्रभारी का काम अभिनय मोरे, रितिक जाधव तथा नितिन कदम देखेंगे। जबकि विवेक मगर, देवेश कदम, अमित मोहिते, कुंदन यादव, चन्द्रकांत कदम तथा जितेन्द्र चव्हाण को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।
समाज की युवा इकाई का अध्यक्ष निष्कर्ष राव सूर्यवंशी को बनाया गया। युवा इकाई की घोषणा अलग से की जाएगी। अध्यक्ष राकेश जाधव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मराठा समाज की ओर से टेकरी रोड पर श्रद्धालुओं की सेवा में शीतल पेय का स्टाल लगाया जाएगा। नवीन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने समाज बंधुओं से रचनात्मक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। यह जानकारी छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने दी।