
इंदौर –इंदौर स्नेह नगर में बिंलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पर हवन के दौरान बरसों पुरानी बावड़ी कुआं धस गया जमीन समेत कुआं धेसने से 25 से ज्यादा लोग कुएं में चले गए अब तक दर्जन भर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है मौके पर रेस्क्यू टीम क्रेन लेकर पहुंच गई है वहां पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव सरकारी अधिकारियों की टीम फायर फाइटर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं| घायलों को अस्पताल में भेजा गया है |
मौके पर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है | क्रेन के जरिए घायलों को निकाला जा रहा है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं | पिछले 50 वर्षों की तरह इस बार भी मंदिर प्रांगण में हवन चल रहा था तभी कुआं धस गया |