
इंदौर l नायता मुंडला ब्रिज के पास तेजाजी नगर पुलिस ने नाथू अखंड निवासी कोदरिया महू को एक कैन शराब समेत गिरफ्तार किया राव पुलिस ने महिला निर्मला बाई को अवैध शराब के साथ पकड़ा बड़गोदा मलेंडी में भी शांतिलाल को सत्य कोल्ड स्टोरेज के पास वह भेरु व धर्मेंद्र को नाले के पास अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया नकली शराब बनाते गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने गांधीनगर में एक फ्लैट से नकली शराब बना रहे अमित कुमार जैन को गिरफ्तार किया इसके पास से नकली शराब बोतल के ढक्कन प्रेशर मशीन रैपर लेबल बरामद किए गए हैं यहा रॉयल स्टेज की नकली शराब बना रहा था नकली शराब मामले में क्राइम ब्रांच को बड़वाह के असलम की तलाश है