बुरहानपुर । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में भारतीय महापौर परिषद का 52 वा वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में देश के 190 महापौर को आमंत्रित किया गया था। देश के विभिन्न राज्यों के महापौर इस बैठक में शामिल हुये। महापौर सम्मेलन पहली बार छोटे जिले बुरहानपुर में आयोजित किया गया है।
देश भर से आए सभी महापौर यहां की संस्कृति, लोक कला, व्यापार- व्यवसाय, व्यंजन के साथ कपड़ा और केला उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए बुरहानपुर में आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।
13 और 14 मार्च को महापौर परिषद में शामिल सभी महापौर को कुंडी भंडारा, दरगाह ए हकीमी, गुरुद्वारा, राजघाट,आहूखाना जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा भी कराया जाएगा।