मुंबई, । महाराष्ट्र को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है. जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. आपको बता दें कि मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गई एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी. यह जानकारी कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन दावखरे ने शेयर की. मालूम हो कि राज्य में पहले से ही चार वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. देश में अब तक 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं. दरअसल केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे ने वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की बात विधायकों से कही थी. विधायकों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री दानवे ने कहा कि मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर शुरू की गई वंदे भारत की तर्ज पर ही मुंबई और गोवा के बीच भी इस ट्रेन को चलाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह जानकारी भी दी कि मुंबई-गोवा रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद इस रूट पर नई ट्रेन चलाई जाएगी. बता दें कि अभी ट्रेन से मुंबई से गोवा तक के सफर में कम-से-कम 8 घंटे का समय लगता है. मुंबई और गोवा के बीच सबसे छोटा रेल रूट करीब 412 किलोमीटर का है. अगर वंदे भारत इस रूट पर चलती है तो ये सफर 3-4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.