महू, – 06/03/2023 – भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊ मैं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्री निलेश पाटीदार की उपस्थिति में डॉ प्रवीण ओझा ने प्रभारी प्राचार्य के रूप में दिनांक 6 मार्च 2023 को पद भार ग्रहण किया। प्रारंभ में डॉ.प्रवीण ओझा , को महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ.प्रवीण ओझा ने कार्यभार ग्रहण कर बताया कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता महाविद्यालय को मेक निरीक्षण द्वारा ए प्लस ग्रेड दिलाना रहेगा। विद्यार्थियों के हित में महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करवाना, विद्यार्थियों को शासन की छात्र हितैषी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना तथा इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास करना रहेगा। ग्रामीण अंचल के ऐसे विद्यार्थी जो महाविद्यालय में आकर नियमित रूप से अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। सत्र 2023 में महू तहसील के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नियमित प्रवेश प्रदान करने हेतु मेरा भरसक प्रयास रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मैं सदैव विद्यार्थियों के हित में अपना कार्य करूंगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रोशन बेंजामिन, डॉ.अर्चना जैन, डॉ रेखा वर्मा, डॉ. एस जी स्वामी, डॉ. जे के जैन, प्रो महेश चन्द्र डालके, डॉ.सुनील खरे, डॉ. मोनिका सान्याल, डॉ अजय कुमार, डॉ आजाद हसन तथा कार्यालय के मुख्य लिपिक श्री हेमंत जादम,श्री राजेंद्र बरछा,श्री कैलाश कुरील, डॉ.पवन पाटीदार तथा श्री दीपक खड़ीकर आदि ने डॉ प्रवीण ओझा को बधाई एवम शुभकामनाए दी।