इंदौर । – 03/03/2023 – माँ अहिल्या की पावन नगरी, भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में धर्म जागृति संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार निकाली जाने वाली मध्यप्रदेश की अनूठी एवं ऐतिहासिक ब्रज की लट्टमार होली फाग यात्रा का यह 14 वा वर्ष है|
सशक्त नारी सशक्त भारत के संकल्प के साथ इस वर्ष भी ब्रज की लट्ट मार होली फाग यात्रा 06 मार्च 2023 सोमवार को संस्था द्वारा निकाली जा रही है।
यात्रा शाम 07 बजे बडागणपति मंदिर से प्रारम्भ होकर राजवाडा पर माता अहिल्या के समक्ष पूर्ण होगी।
यात्रा का मुख्य आकर्षण लगभग 150 युवक-युवतियों की टोली रहेगी। जिनमें युवतियाँ – युवको पर लट्ट से प्रहार करते हुए एवं युवक ढाल से अपना बचाव करते हुए यात्रा मार्ग पर निकलेंगे यात्रा के अन्य मुख्य आकर्षण आदिवासी नृत्य समूह, शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं का समूह भगवान राधा-कृष्ण की चलित झांकिया, राजस्थान की प्रख्यात महिलाओ एव पुरुषों की डंडा गेर समूह, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बेंड, भगवान राधा-कृष्ण जी की मन भावन पालकी, महिला भजन मंडलिया, इंदौर शहर के धर्म ध्वजा वाहक पूज्य संत समाज, इंदौर के गणमान्य नागरिक एवं हजारो की संख्या में भक्त जन शामिल होगें |
यात्रा संयोजक डॉ. सुमित त्रिवेदी एवं सह संयोजक निलेश उपाध्याय है व आयोजन समिती के अध्यक्ष श्री योगेश जी मेहता प्रदेश संयोजक भाजपा अर्थिक प्रकोष्ट एवं आयोजन समिती के सहसयोजक श्री सर्वजीत सिंह जी गोड़ है |
इस आयोजन के मुख्य संरक्षक श्री कैलाश जी विजयवर्गीय, श्री शंकर जी ललवानी, श्री रमेश जी मेंदोला, श्री मनोज जी पटेल, श्री पुष्प मित्र जी भार्गव, श्री गोलू जी शुक्ला है ।