मक्सी । शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब उज्जैन से गुना की ओर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे के दौरान ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण रेल पटरी में आई खराबी बताया जा रहा है। आशंका है कि ट्रैक टूटने के कारण मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ा और उसके कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे के चलते कुछ समय तक इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित रहा। स्टेशन प्रबंधन के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला ट्रैक में खराबी का लग रहा है। विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।