बाबा महाकाल को 5 किलो 340 ग्राम नक्काशी दार चांदी का मुकुट, नर मुंड की माला बाबा महाकाल को समर्पित किया है. इन आभूषणों की वर्तमान कीमत 4 लाख 8 हजार 510 रुपए है
उज्जैन: बाबा महाकाल के भक्त पूरी दुनिया मे मौजूद हैं. भक्त श्रद्धा के साथ महाकाल के दरबार में आते हैं और अपनी इच्छा उन्हें बताते हैं. मन्नत पूरी होने पर वे महंगे-महंगे तोहफे भी बाबा महाकाल को भेंट में चढ़ाते हैं. एक सप्ताह में भक्त ने भगवान महाकाल को नर मुंड की माला, नक्काशीदार चांदी का मुकुट समर्पित किया है. भेंट देने वाले भक्त का नाम धर्मनारायण तिवारी है. वह मध्यप्रदेश के सिवनी नगर में रहते हैं, जिन्होंने स्वामी वितराग आनंद महाराज की प्रेरणा से बाबा महाकाल को 5 किलो 340 ग्राम नक्काशी दार चांदी का मुकुट, नर मुंड की माला बाबा महाकाल को समर्पित किया है.
बाबा के दरबार में कामना पूरी होते ही अर्पित की मुंडों की माला
कामना पूरी होने पर पूरा परिवार बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचा और उन्हें मुकुट के साथ ही मुंडों की माला भी अर्पित की. वहीं, वैशाली नगर, नई दिल्ली से आए श्रद्धालु अनिल शुक्ला ने पं. राजेश व्यास की प्रेरणा से 3 किलो 320 ग्राम वजन का सुंदर, ॐ स्वस्तिक, त्रिशूल नक्काशीदार चांदी का मुकुट भगवान महाकाल को समर्पित किया. वहीं, छोटी सागोर, जिला धार, मध्यप्रदेश से पधारे श्रद्धालु सुनेर सिंह छड़ोदि ने बाबा श्री महाकाल को लगभग 2 किलोग्राम चांदी का मुकुट भेट किया, जिसे उदेनिया ने प्राप्त कर दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की.
अप्रत्यक्ष रूप से भी करते हैं दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आने वाले कई भक्त अप्रत्यक्ष रूप से भी दान करते हैं. गुप्तदान करने वाले भक्त मंदिर में लगी दान पेटी में सोने चांदी के आभूषण गुप्त दान के रूप में डाल दिए जाते हैं. वहीं, कई भक्त भेंट पेटी में भगवान महाकाल को विदेशी करेंसी भी अर्पित करते हैं. भेंट पेटी खोलने के दौरान सोने चांदी की कई सामग्री और विदेशी करेंसी भी निकलती है. हालांकि, भेंट पेटी में मिलने वाली राशि और सामग्री गुप्त दान में प्राप्त होती है.