ग्वालियर । मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने बजट को जन हितेषी बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शिवराज सरकार स्कूटी प्रदान करेगी। जो कि बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन करेगी।
उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा अर्थात प्रोत्साहन देने के लिए 738 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में बुजुर्गो के लिए चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना में तीर्थ दर्शन के यात्रियों को सरकार अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी।
श्री चौधरी ने बताया कि महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आठ हजार करोड़, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ₹1000 प्रति माह साल में ₹12000 देगी।
2011-12 में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपए थी जो अब 2022- 23 में साढे तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 550 रुपए हो गई है।