इंदौर । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच की आलोचना करते हुए कहा है कि इस प्रकार की पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं। हेडन ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय टीम टॉस जीतकर बेहद कम रनों पर सिमट गयी वह हैरान करने वाला रहा।
हेडन ने कहा, टेस्ट में ऐसा होना नहीं चाहिए कि स्पिनर छठे ओवर में ही गेंदबाजी करने आ जाए। यही कारण है कि मुझे ऐसी पिचें पसंद नहीं आती हैं। पहले दिन गेंद इतनी नीची नहीं रहनी चाहिए और उसे इतना टर्न नहीं मिलना चाहिए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस टेस्ट को कौन सी टीम जीतती है। धर्मशाला को तीसरे टेस्ट के लिए सही नहीं पाये जाने के बाद इंदौर को इस मैच की मेजबानी मिली है। उन्होंने कहा कि स्पिनरों के लिए गेंद आमतौर पर 2.5 डिग्री टर्न करती है जबकि नई दिल्ली में यह 3.8 डिग्री था वहीं इंदौर में यह टर्न 4.8 डिग्री पहुंच गया।
हेडन ने कहा, यही कारण है कि मुझे ऐसी पिचों के साथ परेशानी है। एक स्पिन गेंदबाज को छठे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए नहीं आना चाहिए। 4.8 डिग्री भारी टर्न है। इतना टर्न आम तौर पर तीसरे दिन में ही होता है। उन्होंने कहा, आपको बल्लेबाजों को भी अवसर देना चाहिए। पहला और दूसरा दिन बल्लेबाजी के लिए होना चाहिए। मैदान केवल स्पिन गेंदबाजों के लिए ही नहीं होना चाहिए और खेले इतनी तेजी से नहीं आगे बढ़ना चाहिये।