*मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण/लॉटरी आवेदन-पत्र के माध्यम से*
थांदला से (माधव एक्सप्रेस, विवेक व्यास) झाबुआ 28 फरवरी, 2023। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति के अनुसार झाबुआ जिले में वर्तमान में संचालित 33 मदिरा दुकानों के 10 समूहों का निष्पादन प्रथमतः वर्तमान लायसेसियों से वर्ष 2022-23 के वार्षिक मूल्य में 10 प्रतिशत वृद्धि कर आवेदन आमंत्रित कर किया जायेगा। जिन समूहों पर वर्तमान लायसेसियों से नवीनीकरण आवेदन-पत्र प्राप्त नहीं होंगे, उन पर अन्य आवेदकों से लॉटरी आवेदन-पत्र प्राप्त कर उनका निष्पादन किया जायेगा। नवीनीकरण आवेदन-पत्र 27 फरवरी 2023 से 03 मार्च 2023 तक प्राप्त किए जा सकते है इसके पश्चात लॉटरी आवेदन-पत्र 06 मार्च 2023 से 09 मार्च 2023 तक प्राप्त किये जा सकते है नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र 27 फरवरी 2023 से 03 मार्च 2023 तक, पश्चात लॉटरी आवेदन-पत्र 06 मार्च से 09 मार्च 2023 तक प्रस्तुत किये जा सकते है। नवीनीकरण और लॉटरी आवेदन-पत्रों का निराकरण दिनांक 10 मार्च 2023 को किया जायेगा।
मदिरा दुकानों के निष्पादन सम्बंधी विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ से प्राप्त की जा सकती है।