*संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा ग्राम पंचायत गूंदीपाड़ा में भव्य शुभारंभ*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) 5 फरवरी, 2023 । संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित विकास यात्रा आज ग्राम पंचायत गूंदीपाडा पंचायत झाबुआ में आयोजित की गई । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री गणेश भाबर, जनपद पंचायत सदस्य श्री अनिल परमार ,सरपंच श्रीमती कांता झडिया, सीईओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव से दलसिंह पालिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि ,बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । आयोजन स्थल पर कन्याओं का पैर पूजा की गई । विकास रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा यहां पर कलश यात्रा निकाली गई थी। बच्चों को यहां पर दवा पिलाई गई। गरिमामय आयोजन में स्थानीय लोगों ने भारी उत्साह दिखाया । गांव में खुशियों की बौछार आई । समृद्ध गांव, समृद्ध प्रदेश, जय मध्य प्रदेश, इस तर्ज पर यहां पर मुख्य रूप से कन्या आश्रम जिसकी लागत 7. 14 लाख का भूमि पूजन किया गया, पानी की टंकी का निर्माण का भूमि पूजन किया जिसकी लागत 1.60 लाख,15 वा वित्त आयोग से लिया गया है , निर्माण का भूमि पूजन, रुपए 77 हजार से हितेषी कूप निर्माण लोकार्पण। लाख से सार्वजनिक को लोकार्पण मनरेगा से एप्रोच रोड प्राथमिक शाला भवन से पंचायत भवन तक का लोकार्पण लागत 14.00 है। इस गांव को सौगात के रूप में दी गई ।