चंदेरी-( मोहम्मद अजीज माधव एक्सप्रेस) थाना चंदेरी में पदस्थ एसआई मोहित तोमर ने कोरोना काल में निरंतर मानव सेवा की सच्ची मिसाल पेश की, तोमर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार अपने फर्ज को निभाने का कार्य किया है जिस कारण से नगर में पुलिस वालों की छवि मानव सेवा की बन गई है नगरवासी तोमर के द्वारा किए गए कार्य से प्रफुल्लित हैं इसलिए नगर के गणमान्य नागरिक और प्रबुद्ध जन इनके कार्य के प्रति सजग रहने के उपरांत अब प्रसन्नचित्त होकर इनका और इनकी टीम में शामिल आरक्षक अमित मिश्रा, रवि मिश्रा, एवं पुलिस टीम का स्वागत कर रहे है इसी क्रम में नगर के वरिष्ठ एडवोकेट इदरीश खान पठान और उनके सहयोगियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नारायण दास लालमणि ,पूर्व पार्षद रामकिशोर पटेरिया, नजीर मोहम्मद, शाकिर मोहम्मद, नसीम दरबान, श्रवण श्रीवास्तव, मुन्ना दरबान आदि ने बताया कि एएसआई मोहित तोमर ने जो जनसेवा कार्य किया हम नगर वासी इनके कार्य से अति उत्साहित और प्रसन्नचित्त है इन्होंने कोरोना काल में जनता को जो सुलभ और व्यावहारिक तरीके से जो समझाइश देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया हैं इसको नगर की जनता कभी नहीं भूल सकती इन्होंने पुलिसिया रोब न दिखाते हुए जनता के मन में अपनत्व की भावना जगाई है जो वास्तविक जनसेवा है जिस कारण से इन्हें नगर वासियों ने सिंघम का नाम दिया है। श्री तोमर ने अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जो भूमिका निभाई उसके लिए है निश्चित ही बधाई के पात्र हैं इसीलिए हम सब इनको बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते है। ताकि यह अपने कार्य के प्रति निरंतर सजग रहें और आगे बढ़ते रहें एसडीओपी लक्ष्मी सिंह एवं थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह भाटी की कुशल नेतृत्व क्षमता के अनुसार ही नगर में यह व्यवस्था संभव हो सकी है राजस्व विभाग की टीम अपने पूरे अमले के साथ इस कार्य में लगी रही जिसका नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया मुख्य नगरपालिका अधिकारी केके पटेरिया और उनकी टीम ने भी कोरोना काल में अपने विभाग के माध्यम साफ-सफाई सहित सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर किया इसीलिए इनकी भी पूर्ण सराहना की जा रही है।सभी नागरिकों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील। स्वागत बेला के उपरांत एसआई मोहित तोमर एवं इदरीश खान पठान एडवोकेट ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाएं क्योंकि आने वाले समय में मात्र वैक्सीन ही एक उपाय है जो लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी इदरीश खां पठान इस अवसर पर कहा कि मेरे पूरे परिवार ने वैक्सीनेशन लगवा ली है और मेरी पत्नी ने तो रमजान के महीने में वैक्सीन लगवाई थी।