नीमच।रामेश्वर नागदा/ माधव एक्सप्रेस शहर की बेटी और प्रहलाद राय गर्ग(दड़ौली वाले) की पोत्री प्रियांशी गर्ग(पुत्री श्रीमती मंजू-मनोज गर्ग) ने नीमच का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। पीएचडी करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास यूएसए में प्रियांशी का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रियांशी की आरंभिक शिक्षा शहर के स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच में हुई, उसके बाद प्रियांशी ने दो वर्ष कोटा में रहकर पढाई की, जिसके बाद उन्होंने चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी को चुना और 4 वर्ष की पढाई पूरी कर बीटेक डिग्री हासिल कीतथा 2 वर्ष वर्ष पहले प्रियांशी का यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास यूएसए में मास्टर ऑफ साईंस की पढाई के लिए चयन हुआ था और एमएस की डिग्री लेने के बाद प्रियांशी का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास यूएसए ने पीएचडी के लिए किया है। यूएसए में 4 वर्ष की पढाई पूरी करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी(पीएचडी) की डिग्री प्रदान की जाएगी। पीएचडी की डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास ने कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में स्कॉलशीप भी दी है।