इंदौर -। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए पहुंचे। मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ इंडेक्स समूह संस्थान के हर स्टूडेंट्स कार्तिक की एक झलक पाने के लिए बेस्रबी से उनका इंतजार करते दिखाई दिए।
कार्तिक आर्यन ने भी अपने फैंस को उनके साथ एक सेल्फी खींचने का मौका जरूर दिया। इंडेक्स समूह संस्थान की ओर से चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन का आभार माना। इंडेक्स समूह संस्थान की ओर वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कार्तिक आर्यन का स्वागत और स्मृति चिन्ह भी दिया। कार्यक्रम डीन के साथ सभी फैकल्टी और स्टॅाफ भी मौजूद रहे। कार्तिक ने अपनी फिल्म 10 फरवरी को शहजादा को देखने के लिए भी स्टूडेंट्स को कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच आकर मुझे एक अलग एनर्जी मिलती है। ग्वालियर का होने के कारण हिंदुस्तान के दिल मप्र से मुझे एक अलग ही मोहब्बत है। मैं भी आप सभी स्टूडेंट्स के बीच का ही हीरो हूं मैं आपके बीच से ही आज सुपर स्टार का सफर कर यहां पहुंचा हूं।
3 हजार स्टूडेंट्स के साथ झूमे कार्तिक आर्यन
इंडेक्स कैम्पस में अभिनेता कार्तिक आर्य़न भी अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए आए। यहां उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के साथ सभी संस्थानों के स्टूडेंट्स के साथ उनकी फिल्म की गीतों पर डांस भी किया। सभी कार्तिक की एक झलक पाने के लिए उनसे मिलने के लिए कुछ ज्यादा ही बेताब दिखाई दिए। कार्तिक ने भी 3 हजार स्टूडेंट्स को बिल्कुल निराश नहीं किया। रैंप पर चलते हुए सीधे कार्तिक स्टूडेंट्स के बीच जाकर पहुंच गए।
माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ भी कार्तिक ने एक सेल्फी ली और उन्हें आटोग्राफ भी दिया। कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा सहित सभी डीन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।