चंदेरी
दिनांक 13 जनवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निधि सिंह आई.ए.एस. की अध्यक्षता में अनुसरण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में चंदेरी ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में मध्यान्ह भोजन हेतु कार्यरत समूह जिनके संबंध में लगातार अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। उक्त स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था। संबंधित समूह के जवाब संतोषजनक नहीं होने एवं कुछ समूह सूचना बाद अनुपस्थित रहने से संबंधित समूहों के द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की कार्रवाई की गई साथ ही अन्य आदेश होने तक उनके स्थान पर शाला प्रबंधन समिति के माध्यम भोजन वितरण कार्य संपादित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिन समूह को हटाया गया उनमें १.मां बीजासन स्व सहायता समूह एकीकृत शाला हाई स्कूल नानोन,
२. महाकाली स्व सहायता समूह एकीकृत शाला हाई स्कूल नानोन ,
३.रानी अवंती स्व सहायता समूह माध्यमिक विद्यालय हंसारी,
४. लक्ष्मी स्व सहायता समूह अनुदान प्राप्त प्रा.वि. विद्यालय नारोन,
५. गोड बाबा स्व सहायता समूह प्राथमिक विद्यालय छपरा,
६. लक्ष्मी स्व. समूह प्राथमिक विद्यालय चुरारी,
७. बजरंग बाबा स्व सहायता समूह एकीकृत माध्यमिक विद्यालय हिरावल,
८.जागेश्वरी देवी स्व सहायता ह एकीकृत माध्यमिक विद्यालय हिरावल ।
शामिल है।