
श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में 13 जनवरी को, इको क्लब और इन सी सी इकाई के माध्यम से,सेंटर फार एनवायरमेंट एजुकेशन अहमदाबाद के माध्यम से ऑनलाइन वेबिनार सस्टेनेबल गोल डेवलपमेंट विषय पर संपन्न किया गया।
उक्त व्याख्यान में अहमदाबाद की गायत्री दवे जो की यूनाइटेड नेशन की संस्था सेंटर फार एनवायरमेंट एजुकेशन के द्वारा
द्वारा,सस्टेनेबल गोल डेवलपमेंट विषय पर डेढ़ घंटे तक महाविद्यालय के एन एस एस, एन सी सी, इको क्लब के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एकाग्रग्रता से उनकी बात सुनी एवं समझी ।
उन्होंने कार्बन फुट प्रिंट,ग्रीन हाउस सहित अन्य चीजों की विकसित एवं विकासशील देशों से तुलना करके समझाया।
इसी के साथ बीच बीच में सभी कार्यशाला अटेंड करने वालो से प्रश्न भी पूछे,जिनका जवाब छात्र छात्राओं सहित प्राध्यापकगणों ने भी दिया।
इस ऑनलाइन कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रतन सिंह अनारे ने की,कार्यशाला को आयोजित करने में तकनीकी सहयोग एन सी सी अधिकारी डॉ संजय गाडगे का रहा आभार इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने माना।