भोपाल(माधव एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 18 जनवरी को मुरैना प्रवास पर रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 9.10 बजे दिल्ली से मुरैना सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रातः 11 बजे वीआईपी रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 1 बजे मुरैना से दिमनी विधानसभा पहुंचकर मकर संक्रांति उत्सव में शामिल होंगे। श्री शर्मा दोपहर 3.30 बजे दिमनी से सुरजनपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात सुरजनपुर से ग्वालियर पहुंचकर रात्रि 8.10 बजे भोपाल रवाना होंगे।
