भोपाल – (राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल ) बिहार विधानसभा की आश्वासन समिति मध्य प्रदेश के अध्ययन दौरे पर है । इस समिति ने आज विधानसभा परिसर में मध्य प्रदेश विधानसभा की आश्वासन समिति के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की आश्वासन समिति के सभापति श्री जालम सिंह पटेल, सदस्य श्री अनिल जैन, श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी, एवं बिहार विधानसभा की आश्वासन समिति के संयोजक श्री हरीभूषण ठाकुर “बचोल”, सदस्य श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री उमाकांत सिंह, श्री राम विशुन सिंह, मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
