आज दिनांक 12.01.23 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को पूरा देश युवा दिवस के रूप में मना रहा है
इसी क्रम में दशहरा मैदान उज्जैन में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर उज्जैन श्री मुकेश तटवाल एवम् पुलिस/प्रशासनिक विभाग से पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह ,कमिश्नर उज्जैन श्री संदीप यादव , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज उज्जैन श्री अनिल सिंह कुशवाह नगर निगम कमिश्नर श्री रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवम् विभिन्न विभागों के अधिकारी, इसके अलावा रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य व सूबेदार श्री सौरभ शुक्ला द्वारा संपूर्ण आयोजन संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे साथ ही लगभग 15 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के करीब 5,000 विद्यार्थीगण की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार की गतिविधि प्रात: 9.00 बजे से प्रारंभ हुई। अतिथि के आगमन के साथ ही स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगीत वन्दे मातरम गया इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आकाशवाणी प्रसारित संदेश के अनुरूप उपस्थित सभी लोगो द्वारा एक साथ तीन बार चरणबद्ध सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जिसके उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा सभी युवाओं को यह भी बताया गया की सूर्य नमस्कार और प्रणायाम को केवल 12 जनवरी को ही न करे, बल्कि इसे दैनिक जीवन की गतिविधियों में शामिल करें।