इलाके में चलाया जला रहा सर्च अभियान
अमृतसर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गुरदासपुर सेक्टर में मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। पाकिस्तानी घुसपैठिए के बारे में सुबह 8 बजे के आसपास जानकारी मिली थी।
बीएसएफ को घुसपैठिए के हथियारों से लैस होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसे मार गिराया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि गुरदासपुर सेक्टर की सीमा चौकी चन्ना में बीएसएफ के जवानों ने सुबह करीब 8.30 बजे घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को देखा। इस दौरान बीएसएफ की ओर से घुसपैठिए को रुकने के लिए कहा गया लेकिन जब वह बाड़ की ओर बढ़ रहा था तो बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ ने अपने बयान में बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से तलाशी लेने पर एक तमंचा मिला है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किए जाने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जला रहा है।