हरदा /भोपाल।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा से भोपाल आते हुए हरदा जिले में निर्माण हो रही नई सड़कों का औचक निरीक्षण किया।बड़ी छीपानेर से हरदा जिले के छीपानेर के बीच नर्मदा ब्रिज पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने सड़क की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।*
*नर्मदा नदी पर बने इस ब्रिज से हरदा भोपाल और भोपाल से हरदा आने जाने के समय की बचत होगी। इस ब्रिज और सड़क बन जाने से सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से हरदा जिले में आने-जाने वालों का करीब 40 किमी का फेर बचेगा।