इन्दौर । कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में जिले में हर प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गत 15 दिसम्बर को खाद्य विभाग द्वारा बाणगंगा क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं मेसर्स मदनलाल प्रजापत आटा चक्की लक्ष्मीनगर स्टेशन रोड बाणगंगा इन्दौर की जांच गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जनप्रतिनिधियों से शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान के विक्रेता शुभम जायसवाल एवं मेसर्स मदनलाल प्रजापत आटा चक्की के संचालक मोहनलाल प्रजापत द्वारा राशन की कालाबाजारी एवं खरीद फरोख्त की जा रही है। शिकायत की जांच की जाने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वितरित होने वाले रियायती राशन की कालाबाजारी करना स्टॉक ने गेहूं- 22.27 क्विंटल चावल 1.97 क्विंटल अधिक होने के कारण जप्त किया गया। अवैध विक्रय हेतु राशन कार्डधारियों का राशन प्रदाय न कर दुकान गोदाम में संग्रहित कर रखना आदि गंभीर अनियमितताएँ पायी गयी। इससे शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता शुभम जायसवाल एवं आटा चक्की के प्रोप कुंदन उर्फ गणेश प्रजापत दोनो ने मिलकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहू एवं चावल की कालाबाजारी की गई है सिद्ध होता है। इस कारण उचित मूल्य दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पुलिस थाना बाणगंगा में शुभम पिता नरेश जायसवाल एवं कुंदन उर्फ गणेश पिता मदनलाल प्रजापत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कार्यवाही में सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद गुप्ता कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़ राहुल शर्मा सम्मिलित थे।