खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन
पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा रविवार को पन्ना में चल रही 25 वीं यूथ ओपन महिला, पुरूष राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने खिलाडियों से मिलकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने चैंपियनशिप में भाग ले रही टीमों के खिलाडियों से मिले और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ और अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। सभी खिलाडियों को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पन्ना के अंदर इस प्रतियोगिता से खेलों के प्रति एक अलग माहौल तैयार हुआ है।
कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं जीवन में अनुशासन भी आता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से शुभकामनाएं दी एवं आयोजक मंडल को ऐसे बडे आयोजन के लिए बधाई दी।
चैंपियनशिप के तीसरे दिन चंडीगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडू, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखण्ड की पुरूष एवं महिला वर्ग की टीमों के अलग अलग मैच हुए। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामबिहारी चौरसिया, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्री सतानंद गौतम, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र बागरी, वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेन्द्र गर्ग, श्री रामअवतार बबलू पाठक, श्री आशीष तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।