
मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
वीनसबार को एक युवक शराब के नशे में आत्महत्या करने के उद्देश्य से पुलिस थाने के पीछे बने टॉवर पर चढ़ गई और गले मे रस्सी का फंदा पकड़ने की कोशिश करने लगी जैसे ही लोगो ने इस युवक को देखा तो मोके पर लोगो का हुजूम लग गया गया और पुलिस और स्थानीय प्रशासन मोके पर पहुचा साथ ही युवाओं के परिजन के भी दावों पर पहुच गए और युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया दो घंटे से भी ज्यादा समय तक हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा ओर बड़ा मश्कत के बाद युवक को नीचे लिया। गया और युवक ने आत्महत्या करने के कारण पूछा तो उसने रिस्तेरी में विवाद बताया कि एक घंटे से ज्यादा चला ड्रामा में युवक ओर प्रशासन के बीच बात चलती है और युवक से आत्महत्या का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि रिश्ता में आया था और वहां विवाद हो गया था जिस वजह से वह नाराज हो गए थे और जीजाजी को मोके पर बुलाकर कार्यवाही की जाद करने लगे वही थाना प्रभार प्रदीप सोनी ने नगर परिषद के सीएमओ को टेलीफोन प्रूफ मोके परबुलाकर नेंट मंगवाई ने जो युवक ऊपर से कूद जाए तो उसे बचा लिया।