इन्दौर । मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने आज इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण के सभी स्टेक होल्डर्स के साथ प्रगति समीक्षात्मक बैठक की। परियोजना की अद्यतन प्रगति और निर्माण कार्य को द्रुत गति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों जनरल कंसलटेंट के प्रतिनिधियों एवं प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण में लगी कॉन्ट्रैक्टर्स पार्टनर रेल विकास निगम लिमिटेड एवं डिपो निर्माण में लगी उपक्रम केएसएमबी तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के कांट्रेक्टर पार्टनर दिलीप बिल्डिकॉन लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ- साथ इन्दौर की नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने भी भाग लिया। बैठक में परियोजना के क्रियान्वयन डिज़ाइनिंग सिविल वर्क सिस्टम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रबंध संचालक ने सभी सहयोगी संस्थाओं से आपसी समन्वय के साथ परियोजना कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये।
प्रबंध निदेशक ने जनरल कंसलटेंट तथा कांट्रेक्टर को आपसी सामंजस्य स्थापित कर निर्माण कार्य के लिए आवश्यक 24 प्रायोरिटी डिज़ाइन को इस माह के अंत तक प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट में लॉजिस्टिक चैन प्रबंधन तथा वेंडर सप्लाई प्रबंधन को समुचित तरीके से व्यवहार में लाने पर जोर देते हुए कहा कि इस से प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन को गति मिलेगी। उन्होंने जनरल कंसलटेंट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए सभी कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रमुखों के साथ सीधा संपर्क में रहने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान श्री सिंह ने मेट्रो प्रोजेक्ट के कामकाज के साथ-साथ निर्माण स्थल और इसके आसपास सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने चन्द्रगुप्त चौराहा से लेकर बापट चौराहा तक सौन्दर्यीकरण सुपर कॉरिडोर पर निर्माणाधीन गांधीनगर मेट्रो स्टेशन के पास डायवर्सन रोड को समुचित तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मलेन के कारण इस सड़क पर व्हीव्हीआईपी गतिविधि एवं यातायात के लिहाज से डायवर्सन रोड विकसित किया जाये। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने मेट्रो पदाधिकारियों को बुलाकर शीघ्र निर्णय लिए जाने का विश्वास जताया। प्रबंध निदेशक ने गाँधीनगर में निर्माणाधीन मेट्रो ट्रैन डिपो में भी लिंक रोड्स पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण के अन्य उपाय करने की बात कही। उन्होंने बापट चौराहा पर मेट्रो निर्माण स्थल के चारों ओर सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए एवं निर्माण पूर्ण हो चुके स्थानों पर लगे अनावश्यक बैरिकेडिंग को भी जल्द से जल्द हटा लिए जाने के निर्देश दिए ताकि संकरी सड़कों के कारण ट्रैफिक की समस्या ना उत्पन्न हो।
प्रबंध संचालक द्वारा विजय नगर स्क्वायर के नजदीक कार्य कर रहे लांचर का निरीक्षण किया गया एवं प्रगति को देखते हुए संतुष्टि जाहिर की। प्रबंध संचालक द्वारा आश्वस्त किया गया कि गांधी नगर स्टेशन के कार्य को निरंतर गति देने के लिए अगले सप्ताह डायवर्सन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के लिए आवश्यक प्रायोरिटी डिज़ाइन को इस माह के अंत तक प्राथमिकता से पूरा किया जाए। जिससे कार्य में गति आए एवं समय पर पूर्ण किया जा सके।
प्रबंध संचालक ने मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय व्यवस्था को भी व्यापक करने के संबंध में भी विचार विमर्श किये। उन्होंने परियोजना के समय पूर्णता के लक्ष्य को देखते हुए त्वरित और सटीक निर्णय लेने लंबित विषयों के अविलम्ब निस्तारण करने और महत्वपूर्ण विषयों को उनके संज्ञान में लाये जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से श्री के.सी.चौहान महाप्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।