यूपीआई के जरिए एक दिन में एक लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे
नई दिल्ली । आजकल ज्यादातर लोग नगदी के बजाय यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं। लेकिन बैंको ने इसके लिए एक लिमिट तय की हुई है। आप यूपीआई ऐप के जरिए एक लिमिट तक ही भुगतान कर सकते हैं। बैंकों ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की रोज एक लिमिट तय की है। आप एक दिन में एक निश्चित अमाउंट तक ही पैसे भेज या रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा एक बार में कितना पैसा यूपीआई किया जा सकता है इस पर भी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लिमिट है। एनपीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आप यूपीआई के जरिए एक दिन में एक लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे। यह लिमिट अलग-अलग में बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। केनरा बैंक में रोजाना लिमिट केवल 25000 रुपए है जबकि एसबीआई में रोजाना एक लाख रुपए है। दैनिक यूपीआई ट्रांसफर लिमिट 20 ट्रांजैक्शन पर निर्धारित है। लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। हालांकि अलग-अलग बैंकों में लिमिट अलग हो सकती है।
पेटीएम यूपीआई ने लिए हर दिन अधिकतम एक लाख रुपए तक की लिमिट तय की है। वहीं पेटीएम से अब एक घंटे में आप सिर्फ 20000 रुपए का ही लेनदेन कर पाएंगे। इस ऐप के जरिए एक घंटे में 5 ट्रांजैक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। गूगल पे ने भी एक दिन में अधिकतम ट्रांजैक्शन की लिमिट10 तय की है। यूजर्स इस ऐप से एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे। वहीं दिन में एक लाख रुपए तक की राशि इस ऐप से ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि गूगल पे ने हर घंटे ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट तय नहीं है। फोनपे ने भी यूपीआई के जरिए एक दिन में अधिकतम राशि की सीमा एक लाख रुपए तय की है। वहीं अब कोई भी इस ऐप के जरिए एक दिन में अधिकतम 10 या 20 ट्रांजैक्शन कर सकता है। फोनपे ने भी हर घंटे ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट तय नहीं की है। एमेजान पे ने भी यूपीआई के जरिए एक दिन में पेमेंट करने की अधिकतम लिमिट एक लाख रुपए तय की है। वहीं इसने हर दिन ट्रांजैक्शन की लिमिट 20 रखी है। नए यूजर्स के लिए यूपीआई पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शुरुआती 24 घंटों में ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 हजार रुपए तय की है।