मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मंदसौर कैलेंडर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर के इतिहास को गौरवान्वित करने वाली पुस्तकें दिव्य दशपुर एवं दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तकों का अनावरण किया। इन पुस्तकों का अध्ययन करके मंदसौर का गौरव विस्तार से जान सकते हैं। दशपुर जनपद संस्कृति पुस्तक 1962 में प्रकाशित की गई थी, जो कि अब अनुपलब्ध है। यह पुस्तक दशपुर जनपद का परिचय व दिग्दर्शन कराने वाली अद्वितीय कृति है। इस पुस्तक का पुनर्मुद्रण शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंच से मंदसौर कैलेंडर का विमोचन किया। यह कैलेंडर मंदसौर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मंदसौर द्वारा तैयार किया गया। कैलेंडर में मंदसौर जिले के विभिन्न स्थानों, लोगो, संस्कृतियों के फोटोग्राफ लिए गए हैं। कैलेंडर में मंदसौर जिले की विविधताओं को शामिल किया गया है।
#