नीमच – 8 दिसंबर 2022 नीमच (रामेश्वर नागदा)। नई दिल्ली से आये सिनियर स्टेट कॉर्डीनेटर ने की अभियान की समीक्षा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत्त भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के प्रोजेक्टर मानिटरिंग यूनिट के सदस्यों द्वारा नशा मुक्त् भारत अभियान के तहत नीमच जिले में नशा मुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट नई दिल्ली की सिनियर स्टेट कोर्डिनेटर निकिता शर्मा द्वारा आठ दिसंबर को नीमच जिले का भ्रमण किया गया। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग अरविन्द डामोर ने बताया कि नीमच में विगत दो वर्षो से नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए दिल्ली से कोर्डिनेटर द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक जानकारीयॉ ली तत्पश्चात जिला पंचायत सभाकक्ष में मास्टर वालेंटियर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तर अधिकारी सुनिता राय द्वारा सिनियर स्टेट कोर्डिनेटर निकिता शर्मा का स्वागत किया गया तत्पश्चात मास्टर वालेंटियर पवन कुमरावत द्वारा पॉवरपाईं प्रजेंटेशन के माध्यम से नशा मुक्त अभियान अंतर्गत नीमच जिले में की गई गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया। कोर्डिनेटर द्वारा सभी वालेंटियर्स से अभियान में किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त कर फील्ड में कार्य करने में आ रही समस्याओं, सुझावों को प्राप्त कर नीमच जिले में किये गये कार्यो की प्रसंशा की साथ ही मार्गदर्शन दिया कि जो लोग काफी समय से नशा कर रहे है उन्हें तो नशा छोडने के लिए प्रेरित करना ही है परंतु जो हमारी आने वाली पीढ़ी है स्कूली बच्चें, कॉलेज के स्टूडैंटस, युवा इन्हे हमें नशे की जकड में आने से दूर रखना है, नई पीढ़ी को नशा करने से रोकना महत्वपूर्ण है, हमें लोगो को प्रेरित कर उनमें आत्मविश्वास जगाना है कि नशा जीवन का नाश है। शर्मा ने कहा कि आपकी जो भी समस्या एवं सुझाव है उन्हें हम विभाग तक पहुंचायेंगे। जन अभियान परिषद, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, कॉलेज स्टूडेंटस, एन एस एस. अच्छा सहयोग कर रहे है साथ ही शासन के सभी विभागों को भी नशा मुक्त भारत अभियान में सामाजिक न्याय विभाग को सहयोग करना चाहिए। संचालन सामाजिक न्याय विभाग के अब्दुल रशीद एवं आभार अभय कुमार जैन ने किया अंत में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।