कथा शुरू होने के पूर्व शहर में निकली कलश यात्रा…….
हरदा/भोपाल ।एक सप्ताह तक हरदा जिला धर्म गंगा की आगोश में रहेगा। मां नर्मदा के नाभि कुंड के पास स्थित हरदा में विश्व विख्यात कथा वाचिका पूज्यनीय जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा 7 दिसंबर बुधवार से शुरू हो गई है। जिसका समापन 13 दिसंबर मंगलवार को कन्या विवाह समारोह के साथ संपन्न होगा। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल व उनके परिवार के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा का धार्मिक आयोजन किया गया है। कथा शुरू होने से पूर्व हरदा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल थे।
कथा के पहले दिन कथा वाचिका जया किशोरी ने कथा शुरू करते हुए एक ट्यूटर की मुद्रा में नजर आई। उन्होंने व्यासपीठ से कथा का श्रवण कर रहे सभी उपस्थित जनों को होमवर्क दे डाला। जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल भी शामिल रहे। कथा के पहले दिन कथा शुरू करते ही कथा वाचिका जया किशोरी ने व्यासपीठ से कथा का सदुपयोग करने की समझाइश देते हुए कहा कि जैसे आप अपने बच्चों को ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए भेजते हैं ।तो ट्यूशन के बाद बच्चों को होमवर्क दिया जाता है। ऐसे ही इस कथा के प्रतिदिन आप सबको होमवर्क दिया जाएगा। आपको कथा को अच्छे से सुनना है और घर पर उसका चिंतन करना है। दूसरे दिन की कथा में जब आप आएंगे तो आपके होमवर्क को चेक किया जाएगा और अगर आपने अपना होमवर्क चेक नहीं करवाया तो दूसरे दिन की कथा आरंभ नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि आप सब होमवर्क करके आए।