विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल से बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. इसी क्रम में मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों का अलग-अलग बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए
उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में तैनात दो महिला सुरक्षाकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों फिल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। मंदिर समिति ने सख्ती दिखाते हुए दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। ये दोनों सुरक्षा कर्मचारी निजी कंपनी में सेवा दे रही थी।
घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों के एंड्रायड मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी है। उन्हें की-पेड वाले मोबाइल रखने होंगे। महाकाल मंदिर की सुरक्षा का दायित्व निजी एजेंसी कृष्ण सिक्युरिटी सर्विसेस (केएसएस) को दिया है। एजेंसी ने महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया एजेंसी को हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न हो। मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की।
महाकाल मंदिर कर्मचारियों को रखने होंगे की- पेड मोबाइल
ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन किसी न किसी घटनाक्रम को लेकर महाकाल मंदिर हमेशा सुर्खियों में रहता है कभी प्रबंध समिति प्रशासक तो कभी सिक्योरिटी गार्ड की हरकतों के कारण हमेशा मंदिर की छवि खराब होती रहती है