उज्जैन।महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के तहत बाधक बन रहे मकानों को तोडऩे का काम दो मकानों पर स्टे होने के कारण नहीं हो सकता था।
सोमवार को स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद खुद ही लोगों ने मकान तोडऩा शुरु कर दिए। बड़ा गणेश मंदिर मार्ग पर कुल नौ मकान थे। पूर्व में यहां पर निगम गैंग ने ६ मकानों को तोड़ दिया था।
सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही निगम की गैंग भी मौके पर पहुंची थी लेकिन उनके मालिकों ने खुद मकान तोडऩा शुरु कर दिए। यहां पर अब एक मकान शेष है जिसका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। दूसरे चरण में महाकाल मंदिर के सामने के मकानों को भी तोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द कार्रवाई शुरू होगी।
सोमवार को स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद खुद ही लोगों ने मकान तोडऩा शुरु कर दिए।