मल्हारगढ़ l – 4 दिसंबर 2022 (रामेश्वर नागदा)। पिपलिया विसनिया मैं आज रविवार के दिन प्राथमिक चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र पर टीम जीवन दाता मंदसौर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर गांव पिपलिया विसनिया के माननीय सरपंच महोदय बालमुकुंद पाटीदार द्वारा सरस्वती माता कि पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया एवं पंछी बचाओ अभियान के तहत टीम जीवनदाता मंदसौर को जिला स्तर पर रक्त दान के क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी रक्त वीरों को समर्पित एवं टीम जीवन दाता मंदसौर से सक्रीय सदस्य किशोर राठोर पारस कुमावत अशोक पाटीदार ओमप्रकाश राठोर रोहित शर्मा मांगीलाल कुमावत रामविलास मालवीय महेश कुमावत राकेश कुमावत ईश्वर कुमावत दीपक सोमवानी डॉ राजेंद्र सिंह कुलदीप शर्मा नागेश्वर बैरागी वल्लभ पाटीदार जितेंद्र शर्मा मदन लाल शर्मा दशरथ शर्मा बलवंत पाटीदार घनश्याम शर्मा आदि टीम के सदस्य उपस्थित रहे गांव पिपलिया विसनिया से रक्त दाताओ एवं ग्राम वासी में मोतीलाल पाटीदार अनूप पाटीदार बलराम शर्मा नागेश्वर बैरागी प्रकाश पाटीदार जीतू शर्मा घनश्याम शर्मा कन्हैया लाल शर्मा राहुल पाटीदार निर्मल पाटीदार प्रीतम पाटीदार विजय शर्मा सोनू दमामी पोखर दमामी स्वास्थ केंद्र पिपलिया विसनिया से रानू पाटीदार आदि उपस्थित रहे और नारी शक्ती आंचल शर्मा ने अपने जीवन का पहला रक्त दान किया समीपस्थ ग्राम बरखेड़ा देव से भी रक्त वीर सदस्य रक्तदान करने पधारे जिला चिकित्सालय मंदसौर द्वारा रक्त संग्रहित किया गया, टीम जीवनदाता आसपास अन्य राज्यों में भी अपनी निरंतर सेवाएं दे रही है टीम का एक ही उद्देश्य है की रक्त से किसी की जान ना जाएं अंत में गांव के वरिष्ठ सरपंच महोदय बालमुकुंद पाटीदार एवं ग्राम वासियों ने सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया…।