दिल्ली – शराब नीति घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई और ईडी ने कोर्ट के सामने नए खुलासे किये हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) को बताया कि दिल्ली सरकार की शराब नीति में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं। ईडी ने दावा किया है कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए दिल्ली का व्यापारी अमित अरोड़ा (Amit Arora) और आबकारी मंत्री (Excise Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 11 मोबाइलों का उपयोग किया और फिर बदल दिया। ये सभी फोन कथित तौर पर शराब घोटाले की अवधि में ही उपयोग में लाये गये थे। इनकी कीमत करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये थी। जिन अन्य लोगों ने अपने फोन बदले उनमें कई शराब कारोबारी
गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा को मंगलवार को ईडी ने गिरफ्तार किया। वे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी माने जाते हैं। हालांकि अमित अरोड़ा ने फोन बदले जाने से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि उसे 22 बार ईडी जांच के लिए बुला चुकी है। कई बार सिर्फ फोन करके बुलाया गया और वे हर बार पेश हुए। उन्होंने कहा कि सीबीआई उनके घर पर भी छापा मार चुकी है।