इन्दौर- l कुमार विश्वास को हत्या की धमकी देने के आरोपी को इन्दौर में थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के सुदामा नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ की। आरोपी का नाम लोकेश शुक्ला है। उसने शहीद उधम सिंह की शपथ लेकर एक ई-मेल भेजा था। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लेकर गई है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अच्छे व्यक्ति लगते हैं। उनसे वैचारिक और भावनात्मक लगाव है। इसलिए कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं उसके द्वारा कुमार विश्वास को भेजे गये ई-मेल में भगवान राम का महिमा मंडन न करने की बात कही गई थी।
बता दें कि कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडेय ने 18 नवंबर को थाना इंदिरापुरम में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। प्रवीण पांडेय की शिकायत अनुसार कुछ दिनों से एक व्यक्ति कुमार विश्वास को धमकी भरे ई-मेल रहा है। जिनमें आरोपी ने भगवान श्रीराम पर भी आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किए गए थे। साथ ही कुमार विश्वास को भगवान श्रीराम का महिमा मंडन न करने की चेतावनी दी। उसने एक अन्य ई मेल में लिखा था कि मैं उधम सिंह की शपथ खाता हूं कि मैं तुझे मारूंगा । धमकी देने वाले लोकेश शुक्ला ने केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताते हुए उन पर टिप्पणी नहीं करने के लिए भी ई-मेल में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल बेहतर हैं। उन्होंने गरीबों का भला किया। सरकारी स्कूल बेहतर बनाए। तब कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कटाक्ष किया था।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था कि ”अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमा मंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं ‘मार देगें’। ये सब ठीक है। पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न दें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?”
इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर को लोकेश ने विश्वास को सबसे पहला धमकी भरा ई-मेल भेजा था। इसके बाद लगातार उसने 4-5 दिनों तक उसको भगवान श्रीराम को धमकी भरे मेल किए। उसने शहीद उधम सिंह की शपथ लेते हुए जान से मारने की भी धमकी दी।
धमकी भरे ई मेल मिलने की जानकारी देने के बाद कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय से Y श्रेणी सुरक्षा मिली थी। वह परिवार के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं। धमकी के बाद गाजियाबाद पुलिस अलर्ट में आ गई थी। और जांच कार्रवाई करते आखिरकार आरोपी को इन्दौर से गिरफ्तार कर लिया। एस पी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। वह भी कविता और शायरी लिखता है, अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास द्वारा की जा रही टिप्पणियां उसे नापसंद थी।