इंदौर। इंदौर जिले में 514 राशन दुकानें संचालित हो रही हैं। खाद्य विभाग के प्रभारी और एसडीएम डॉ अभय बेड़ेकर ने सभी उचित मूल्य की दुकानदारों के लिए ग्रे कलर का एप्रेन तथा नेम प्लेट लगाने के आदेश जारी किए हैं।
इंदौर के नए कलेक्टर इलैया राजा टी के आने के बाद व्यवस्थाओं को लेकर कई नए कार्य शुरू किए जा रहे हैं। राशन दुकानदारों की पहचान अलग हो,यदि कोई शिकायत है, तो उनके नाम से उपभोक्ता शिकायत कर सकें। इसके लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। मध्यप्रदेश में इस तरह की यह पहली व्यवस्था है। जिसमें राशन दुकानदारों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है।