इंदौर 10 नवम्बर, 2022
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 9 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है। इस संबंध में जिले में विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिए एसडीएम श्री रवि वर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक के लिए एसडीएम श्री मुनीष सिकरवार, इंदौर-दो के लिए एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा, इंदौर-तीन के लिए एसडीएम श्री अंशुल खरे, इंदौर-चार के लिए एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम, इंदौर-पांच के लिए एसडीएम श्री विजय मंडलोई, विधानसभा क्षेत्र महू के लिए एसडीएम श्री अक्षत जैन, राऊ के लिए एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम, तथा सांवेर के लिए एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केंद्रों की जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन संबंधि समस्त कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
