मैहर – क्षेत्रीय संघर्ष समिति के सदस्य सतेंद्र सिंह बुंदेला एवं राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की मैहर के भरौली में स्थित एमपी बिड़ला सीमेंट प्लांट लाखों करोड़ों की कमाई प्रतिवर्ष कर रहा है, सैकड़ो लोकल सहित हजारों बाहरी लोगो को इस सीमेंट प्लांट ने रोजगार दिया है, सीमेंट प्लांट के सीएसआर मद से खर्च राशि की जानकारी प्लांट प्रबंधक सार्वजनिक करे एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आपका क्या स्टैंड है इसकी भी जानकारी दे, लोगों का मानना है कि सीएसआर मद से कराए कार्य और खर्च राशि सार्वजनिक करने से कोई नुकसान उद्योग और प्रशासन को नही होगा, बल्कि लोगो के बीच एमपी बिड़ला सीमेंट प्लांट की विश्वनीयता बढ़ेगी जिस कारण लोगों ने प्लांट प्रबंधक को पत्र सौंप सीएसआर मद से कराए कार्य और राशि एवं प्रदूषण नियंत्रण को सार्वजनिक करने की मांग वर्ष भर से की जा रही है|
