नईदिल्ली(माधव एक्सप्रेस/उषा माहना)
न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर सामाजिक संस्था जन जागरण मंच के सदस्यों ने बड़ी संख्या में शनिवार को राजीव चौक से पुलिस आयुक्त गुरुग्राम कार्यालय तक पैदल प्रदर्शन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रहे एक मामले में दीपक चौरसिया व ललित बडगुर्जर के खिलाफ गैर जमानती (गिरफ्तारी) वारंट जारी किए जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज यह विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के नाम ज्ञापन सौपना था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में होने के कारण एसीपी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन में आए हुए लोगो ने पुलिस के प्रति बेहद नाराजगी जताते हुए कहा की जानबूझकर पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। एक नवंबर से ही पुलिस आयुक्त गुरुग्राम को गिरफ्तारी वारंट प्राप्त है इसके वाबजूद गिरफ्तारी नही की गई। संस्था के अध्यक्ष हरिशंकर कुमार ने यह भी बताया कि गत 28 अक्टूबर को न्यायालय द्वारा पारित आदेश के समय संबंधित पुलिस अधिकारी भी न्यायालय में उपस्थित थे इसलिए भली भांति पुलिस को 28 अक्टूबर से ही ज्ञात है की दीपक चौरसिया व ललित सिंह के विरुद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उसके बाबजूद भी गिरफ्तारी में जानबूझकर बिलंब करना एक प्रकार से आरोपियों को बचाने का मौका देने जैसा ही है। प्रदर्शन में आए हुए अमर पाल सिंह ने कहा कि पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने मामले से संबंधित एसआईटी प्रभारी acp मनोज कुमार को मौके पर ही बुलाया और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा । एसआईटी प्रभारी एसीपी मनोज कुमार ने तत्काल कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में वे कार्यवाही कर रहे हैं और शीघ्र ही कानून के हिसाब से गिरफ्तारी की जाएगी। प्रदर्शन में शामिल लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Related Stories
August 3, 2024