निप्र रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले मे आयुष्मान कार्ड निर्माण समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कई अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की अवहेलना पर कलेक्टर ने तीखे तेवर बताते हुए बडावदा के सीएमओ को निलंबित कर दिया, वही जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा द्वारा आयुष्मान कार्ड में रूचि नहीं लेने पर उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्ति की गई।