उज्जैन(माधव एक्सप्रेस)
31 अक्टूबर को प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य देने(पारण)के बाद छठ पूजा का समापन हुआ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोग अच्छी स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कामना करते है,अर्घ्य देने के पाश्चात्य लोग प्रसाद के रूप में गुड़ से बने ठकुआ चावल से बने लड्डू (भूसवा) , एवं फल ग्रहण करते है। इस महान पर्व पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने भी विक्रम सरोवर पर उपस्थित होकर छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया! जानकारी अभिषेक मिश्रा एवं मिथिला परिवार उज्जैन के सदस्यो द्वारा दी गयी।