निप्र,मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका परिषद द्वारा चुनाव के समय वार्ड पार्षदो को अपनी जिम्मेदारियां याद आ रही थी, लेकिन चुनाव के तीन महीने बीत जाने पर नगर के कई वार्ड पार्षद वार्डो की मुलभुत समस्याओं से दूर नजर आ रहे हैं,जिसकी जानकारी देते हुए वार्ड 27 के रहवासियों द्वारा बताया गया कि टेलिफोन एक्सचेंज के सामने व पीछे क्रष्णा कॉलोनी रोड़ पर गंदगी पसरी रहती हैं लेकिन नगरपालिका वार्ड पार्षद व मेट द्वारा सफ़ाई हेतू कोई जिम्मेदारी नही ली जाती, नालिया कई दिनो से जाम हैं,जिससे नाली से बदबू व गंदगी के कारण रात के समय मच्छरों के काटने से संक्रमण फ़ेल रहा हैं,वही वार्ड के इन्द्रेश्वर मंदीर के करीब छह महीनों से हेडपम्प बंद हैं,लेकिन नगरपालिका परिषद् का व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नही है,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को फ़ोन लगाने पर जवाब में कोई प्रतिक्रिया नही आती,वही वार्ड 15 स्थित शासकीय अस्पताल रोड पर गड्ढों की समस्या से आमजन को परेशान होता देख समाजिक रुप से साहिद भाई व युवा साथियों की मदद से गड्ढे में कंक्रीट इत्यादि डालकर मरम्मत कार्य पर किया गया लेकिन वार्ड पार्षद व रोड़ से गुजरते अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सुध न ली गई जिससे नगरपालिका की कार्यप्रणाली वार्ड पार्षदों,अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी के होते भी सुस्त नजर आ रही है।