उज्जैन- ब्राह्मण समाज द्वारा कोराना काल में परशुराम जयंती से संकल्प लेकर प्रारंभ किया गया 18000 पौधारोपण के अभियान में मोहन मारू द्वारा वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति की ओर से पौधों की उपलब्धता कराकर ब्राह्मण समाज को पूर्ण रुप से सहयोग किया गया था इस हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने खाद्य नियंत्रक एवं वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति के संयोजक मोहन मारु को उज्जैन से उनके स्थानांतरण पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई इस अवसर पर श्री मोहन मारू का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र विदाई अलंकरण देकर समारोह पूर्वक विदाई दी गई श्री मोहन जी मारू के विदाई समारोह में ब्राह्मण समाज पदाधिकारी गण राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पं सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय हेमंत व्यास महिला इकाई ब्राह्मण समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना राहुल व्यास वन विभाग के डिप्टी रेंजर के के पवार शैलेंद्र द्विवेदी पंडित विनय कुमार ओझा रविंद्र भारद्वाज रमाकांत शर्मा पंडित दिनेश रावल स्वामी खिलखिला के पंडित वीरेंद्र त्रिवेदी शैलेश दुबे योगेश शर्मा रामगोपाल शर्मा अरुण शर्मा राहुल व्यास उत्तम दुबे मनीष उपाध्याय पुजारी अंगारेश्वर घनश्याम हरदेनिया शिव शंकर शर्मा द्वारका हरदेनिया वन विभाग के श्री अशोक देवड़ा सुश्री मोनू शर्मा श्रीमती सारिका सिकरवार माली मंथन पत्रिका के संपादक श्री सत्यनारायण कछावा आदि ने उपस्थित होकर श्री मारू को स्वागत कर विदाई दी कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष विनय कुमार ओझा ने किया तथा आभार पंडित हेमंत शास्त्री ने माना*