
नई दिल्ली । त्योहार के मौसम में दिवाली और धनतेरस पर देशभर के बाजारों में जमकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदी होती है। लेकिन इनके शुद्धता की पहचान करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अपने मोबाइल में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का बीआईएस केयर ऐप इंस्टॉल कर लें। यह ऐप आपको सोने में होने वाली धोखाधड़ी से बचा सकता है। दरअसल इस ऐप से आप सोने के किसी भी सामान की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्वेलरी के एचयूआईडी यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर की जांच करनी होगी। ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं। जब भी किसी गहने की हॉलमार्किंग की जाती है तो एचयूआईडी नंबर दिया जाता है। कभी भी दो ज्वेलरी पर एक एचयूआईडी नंबर नहीं होता है। सोने की शुद्धता परखने के लिए आप ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करे ले। फिर ऐप ओपन करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें और ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई करें। वेरिफाई होने के बाद जब आप ऐप के फीचर्स में देखेंगे तो आपको वेरीफाई एचयूआईडी का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।